चलकुशा. प्रखंड के चौबे गांव में एक चौंकाने वाली शादी ने गांव के लोगों का ध्यान खींच लिया है. एक युवक विकास कुमार दास महज दो महीने में दो शादी कर चर्चा में आ गया. विकास कुमार दास कोलकाता में रहकर एक होटल में काम करता था. वहीं दो माह पहले उसने पड़ोसी की बेटी से शादी कर ली. गांव चौबे लौटने के बाद उसने दूसरी युवती से शादी कर ली. बाद में जब भेद खुला, तो दोनों विवाहिता चलकुशा थाना पहुंच गयीं. अब युवक थाना में बंद है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें