विज्ञान संकाय में कार्मेल स्कूल की टॉपर बनी जीनत आफरीन

आइएससी प्लस टू की परीक्षा में कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में विद्यालय की 31 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिसमें से 24 छात्राएं प्रथम और सात छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई.

By PRAVEEN | April 30, 2025 10:02 PM
an image

हजारीबाग. आइसीएसइ प्लस टू की परीक्षा में कार्मेल स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस परीक्षा में विद्यालय की 31 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिसमें से 24 छात्राएं प्रथम और सात छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. पांच छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक आकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है. विज्ञान संकाय में जीनत आफरीन ने 93.5 प्रतिशत (374) अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी है. उसे अंग्रेजी में 91, भौतिकी में 94, रसायन में 84, जीव विज्ञान में 94 और पीएचइ में 95 अंक मिला है. वहीं निशिका कुमारी 373 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही. उसे अंग्रेजी में 91, भौतिकी में 92, रसायन में 82, जीव विज्ञान में 95 व पीएचइ में 95 अंक मिला है. समृद्धि सिंह 360 अंक लाकर स्कूल में तीसरे स्थान पर रही. उसे अंग्रेजी में 94, भौतिकी में 91, रसायन में 78, जीव विज्ञान में 82 व पीएचइ में 93 अंक मिला है.

कला संकाय में परि मेहता स्कूल टॉपर

आइएससी प्लस टू कला संकाय में परि मेहता 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बनी. परि को अंग्रेजी में 97, इतिहास में 95, राजनीति विज्ञान में 99, भूगोल में 97 व अर्थशास्त्र में 89 अंक मिला है. परि को कुल 388 अंक मिले हैं. वहीं सदफ परवीन 385 अंक लाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रही़ उसे अंग्रेजी में 97, इतिहास में 95, राजनीतिशास्त्र में 98, भूगोल में 85 व अर्थशास्त्र में 94 अंक मिला है.

डॉक्टर बनना चाहती है जीनत आफरीन

हजारीबाग. आइएससी प्लस टू की विज्ञान संकाय में विद्यालय टॉपर बनी जीतन आफरीन पेलावल आजाद नगर में रहती है. उसके पिता कमरूल ओहदार शिक्षक हैं. माता गृहिणी हैं. जीनत आफरीन डॉक्टर बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान विषयों के रिवीजन पर ज्यादा जोर दिया. परीक्षा की तैयारी के लिए मेन नोट्स के अलावा शॉट्स नोट्स बनाती थी. जिन विषयों पर स्कूल के टेस्ट में कम नंबर आते थे, उन विषयों पर अधिक ध्यान देती थी. ———————

डॉक्टर बन समाजसेवा करना चाहती है निशिका

हजारीबाग. आइएससी प्लस टू विज्ञान संकाय की परीक्षा में विद्यालय की द्वितीय टॉपर बनी निशिका कुमारी के पिता शिवशंकर शर्मा बिजनेसमैन हैं. वहीं उसकी मां ममता कुमारी गृहिणी हैं. वह न्यू एरिया फस्ट लाइन में रहती है. निशिका ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के दौरान पिछले 15 साल में आइएससी की परीक्षा में आनेवाले प्रश्नों को हल किया था. इससे परीक्षा की तैयारी में काफी सहूलियत हुई. परीक्षा के दौरान मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा. निशिका डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है. प्लस टू परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों से कहा कि स्कूल में पढ़ाये गये टॉपिक्स को घर में रिवीजन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version