शांतिपूर्ण तरीके से मनायें बकरीद, विवादों से बचें : थाना प्रभारी

जामताड़ा. बकरीद को लेकर जामताड़ा सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By UMESH KUMAR | June 3, 2025 8:36 PM

संवाददाता, जामताड़ा. ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर मंगलवार को जामताड़ा सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया. बारी-बारी से अपने सुझाव और विचार रखे. थाना प्रभारी ने कहा कि सभी समुदायों का सहयोग ही त्योहार है. शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सहायक है. उन्होंने पुलिस की ओर से सभी आवश्यक इंतजाम किये जाने का आश्वासन दिया. जनता से अपील की कि किसी भी तरह के अफवाह या विवाद से बचें. प्रशासन को तुरंत सूचना दें. बैठक में तय किया गया कि संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी. आपसी समन्वय से किसी भी तरह की स्थिति से निबटा जायेगा. मौके पर इरशाद उल हक अरसी, प्रभु मंडल, विजय दुबे, अजीत दुबे, अशोक नायक, मुखिया मिरूदी सोरेन, स्टेनशीला हेम्ब्रम, संजय अग्रवाल, उदय मंडल, आफताब दिलकश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article