अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार दंपति, पति रिम्स रेफर

अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार दंपति, पति रिम्स रेफर

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 11:18 PM

चंदवा़ गुरुवार दोपहर बाद चंदवा-लुकूइयां-चांपी पथ स्थित चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकूइयां गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कलेश तुरी पिता श्यामलाल तुरी व कलेश की पत्नी बसंती देवी (भदईटांड़, हुटाप-चंदवा) शामिल है. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर उक्त लोग लुकूइयां आश्रम की ओर से अपने घर भदईटांड़ गांव जा रहे थे. इसी दौरान लुकूइयां आंगनबाड़ी केंद्र के समीप तीखे मोड़ पर उनकी बाइक तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कलेश तुरी और उनकी पत्नी सड़क किनारे घर की दीवार से जा टकराये. इससे कलेश के चेहरे व गर्दन में गंभीर चोट लगी थी. उसकी पत्नी को भी चोट लगी थी. आसपास के लोगों ने मामले की सूचना विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे को दी. श्री दुबे की पहल पर तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया. श्री दुबे ने अस्पताल में उपस्थित होकर कलेश का उपचार कराया. गंभीर स्थिति देख उसे तत्काल रिम्स रेफर करा दिया गया. उसकी पत्नी का इलाज सीएससी में ही जारी है. परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है. श्री दुबे ने कहा कि रिम्स में विधायक प्रकाश राम की पहल पर घायल को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article