कस्तूरबा विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन शुरू

कस्तूरबा विद्यालय में वर्ग छह में नामांकन शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 11:25 PM

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वर्तमान सत्र 2025-26 में वर्ग छह में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड चयन समिति द्वारा सभी नामों के चयन को अनुमोदित करते हुई विद्यालय के वार्डन को चयनित छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. प्रखंड चयन समिति द्वारा विद्यालय में एक बैठक कर वर्ग छह में नामांकन को लेकर मिले आवेदन में से 72 छात्राओं के नामों के अनुमोदन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को अग्रसारित किया था. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वर्ग छह में नामांकन को लेकर अनुसूचित जनजाति के 50, अनुसूचित जाति के 12 तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 10 छात्राओं की सूची को स्वीकृति प्रदान की है. छात्राओं की सूची मिलने के साथ ही विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में छात्राओं की सूची विद्यालय परिसर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में चिपका दिया गया है. जिला प्रशासन ने कर्मियों को किया सम्मानित लातेहार. 10 से 26 जून तक राज्य सरकार का मादक पदार्थो के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के समापन कार्यक्रम में जिला समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा व्यापक रूप से मादक पदार्थों के दुष्परिणाम एवं रोकथाम के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. मादक पदार्थ के सेवन संबंधी विकारों के कारण अवैध गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है. साथ ही शारीरिक और सामाजिक स्वास्थ्य परिणाम भी हो सकते हैं. जैसे खराब शैक्षणिक प्रदर्शन, खराब स्वास्थ्य स्थिति, मस्तिष्क संरचना में परिवर्तन तथा अधिक मात्रा में सेवन से मृत्यु और आत्महत्या का जोखिम बढ़ जाना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article