मैंगो डे पर बच्चों को दी गयी पोषण की जानकारी
मैंगो डे पर बच्चों को दी गयी पोषण की जानकारी
लातेहार ़ शहर के राजहार में संचालित चेतना इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को मैंगो डे मनाया गया. जिसमें नन्हें बच्चों से लेकर शिक्षकों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूरे स्कूल परिसर को पीले और हरे रंग की सजावट से सजाया गया था. कार्यक्रम में बच्चों को आम के पोषण महत्व, उसके प्रकार और भारत में इसकी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक भूमिका के बारे में बताया गया. उसके बाद कक्षा अनुसार मैंगो ड्राइंग कंपटीशन, स्लोगन राइटिंग, क्विज और फलों की प्रदर्शनी जैसी कई गतिविधियां करायी गयी. बच्चों ने आकर्षक ढंग से मैंगो डिशेस स्टॉल लगाया था. मौके पर स्कूल के निदेशक आर्यन गर्ग ने कहा आज के समय में बच्चों को स्वस्थ फलों की अहमियत समझाना जरूरी है. मैंगो डे सिर्फ एक फन एक्टिविटी नहीं बल्कि पोषण और परंपरा से जुड़ने का जरिया है. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित थे. मेगा स्वास्थ्य शिविर आज लातेहार. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से रविवार को शहर के सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को सुबह 11 बजे से एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगेगा.यह जानकारी सांसद के जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि डॉ चंदन ने दी है. उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रांची के प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा विभिन्न रोगों की जांच और इलाज किया जायेगा. सेवाओं में सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच, हृदय रोग, नस, दंत, त्वचा रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग व शिशु रोग की जांच एवं सलाह शामिल है. इसके अतिरिक्त बीपी, शुगर, खून की जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा. डाॅ चंदन ने बताया कि यह शिविर आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह नि:शुल्क आयोजित की गयी है. डाॅ चंदन ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील जिला वासियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है