कड़ाई से करें अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम : उत्कर्ष गुप्ता

कड़ाई से करें अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम : उत्कर्ष गुप्ता

By SHAILESH AMBASHTHA | June 26, 2025 11:21 PM

लातेहार ़ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गये निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम शफी ने बताया कि 20 मई से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण में 45 वाहनों को जब्त किया गया है. जबकि तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 8 लाख 77 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. उपायुक्त ने जिला में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को रोकने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापामारी करने और इसमें संलग्न व्यक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुए तुरंत उन पर एफआइआर दर्ज करने एवं संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे समेत सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article