आप ही आधुनिक भारत के प्रतिनिधि हैं : मुकेश कुमार
आप ही आधुनिक भारत के प्रतिनिधि हैं : मुकेश कुमार
बालूमाथ़ गोल इंस्टीट्यूट से आये मुकेश कुमार ने समारोह में आये छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया. कहा कि गोल के एमडी बिपिन सिंह का कहना है कि विद्वार्थी ही आधुनिक भारत के प्रतिनिधि हैं. प्रतिष्ठित दैनिक प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों को तराशने का बेहतर मंच है. मुकेश कुमार ने 10वीं व 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रभात खबर के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की. बच्चों को गोल इंस्टीच्यूट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि अब तक आपने जो भी सफलता हासिल की है, वह सराहनीय है, पर आपकी प्रतिस्पर्धा अब शुरू होगी. बताया कि गोल इंस्टीट्यूट ने पिछले 27 वर्षों में 17 हजार से अधिक बच्चों को डॉक्टर व इंजीनियर बनाने में सफलता पायी है. 500 से अधिक छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाते हैं. बताया कि गोल इंस्टीट्यूट ने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सिस्टम के तहत गोल एजूकेशन वीलेज की स्थापना की है. यहां से हर वर्ष सैकड़ों छात्र सफल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगा कर पढ़ाई करें उन्हें सफलता जरूर मिलेगी़ गोल इंस्टीट्यूट एक शुरू से प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर रहता है़ आप सभी बच्चे पूरी इमानदारी से पढ़ाई करे़ं शिक्षकों के मार्गदर्शन पर चले़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है