ranchi news : सीएनआइ रांची पेरिस काउंसलर के चुनाव का परिणाम निकला
सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के रांची पेरिस के काउंसलरों का चुनाव रविवार को हुआ. काउंसलर के पांच पदों के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
रांची. सीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के रांची पेरिस के काउंसलरों का चुनाव रविवार को हुआ. काउंसलर के पांच पदों के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. इन उम्मीदवारों में सुमन तिग्गा, राजकुमार नागवंशी, ओमेगा राय, मनीष दादेल, अरुणिमा टोप्पो, दिलीप मालवा, हितेश पन्ना, विनोद स्वरूप खलखो, मगदली बोदरा, नियारेन जुनूल नाग, आईजक रक्षित, निकोदिम मरांडी, आशीष समद, मनोनीत सोके, रीना तिग्गा, सिंधु तिर्की शामिल थे. संत पॉल्स कैथेड्रल में सुबह की आराधना के बाद चुनाव शुरू हुआ. शाम 4:00 बजे तक मतदान किया गया. मतदान पेरिश प्रिस्ट रेव्ह एस डेविड की देखरेख में हुआ. 2985 में से ज्यादातर ने अपने मतों का प्रयोग किया. बारिश के बावजूद मतदाता मतदान के लिए कैथेड्रल परिसर में पहुंचे थे. शाम में मतगणना शुरू हुई और देर रात विजयी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी. छोटानागपुर डायसिस के रांची पेरिस के काउंसलर चुनाव के विजेताओं के ओमेगा राय, मनीष दादेल, राजकुमार नागवंशी, सिंधु तिर्की, मगदली बोदरा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है