ranchi news : हर मुसलमान को चाहिए कि सच्चे और झूठों की करें पहचान : मौलाना तहजीबुल
नौंवी मुहर्रम पर शनिवार को अनवर आर्केड स्व एडवोकेट सैयद यावर हुसैन के आवास से मातमी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस अनवर आर्केड से निकलकर अंजुमन प्लाजा चौक, डॉक्टर फ्तेहउल्ला रोड होते हुए मस्जिद जाफरिया पहुंचा.
रांची. नौंवी मुहर्रम पर शनिवार को अनवर आर्केड स्व एडवोकेट सैयद यावर हुसैन के आवास से मातमी जुलूस निकाला गया. यह जुलूस अनवर आर्केड से निकलकर अंजुमन प्लाजा चौक, डॉक्टर फ्तेहउल्ला रोड होते हुए मस्जिद जाफरिया पहुंचा. सैयद फराज अब्बास ने कहा कि स्व सैयद यावर हुसैन के आवास से वर्षों से यह जुलूस निकलता आ रहा है. जुलूस से पूर्व अनवर आर्केड में मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला का आयोजन किया गया. मस्जिद जाफरिया के इमाम मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नौंवी मुहर्रम को हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम हर दौर के यजीद का मुकाबला करेंगे. आज हर मुसलमान को चाहिए की सच्चे और झूठों की पहचान करें. यही कर्बला का मानना है. मजलिस के बाद अलम का मातमी जुलूस निकाला गया. नोहा खानी आमिर गोपाल पुरी, कासिम अली, सैयद असगर इमाम रिजवी ने संयुक्त रूप से किया. जुलूस जब मस्जिद जाफरिया पहुंचा तो वहां सभा में तब्दील हो गया. मस्जिदे जाफरिया हाय हुसैन, प्यासा हुसैन की अदाओं से गूंज उठा. मौके पर अशरफ हुसैन रिजवी, डॉक्टर अनीस हैदर, जावेद हैदर, डॉ शमीम हैदर, डॉ मुबारक अब्बास, आगा जफर, अली अहमद निकी समेत अन्य उपस्थित थे. मजलिस का आयोजन सैयद यावर हुसैन के पुत्र सैयद एहतेशाम अब्बास व सैयद इंतेखाब अब्बास द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है