चान्हो व मांडर में ताजिया के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस
चान्हो व मांडर प्रखंड में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया.
प्रतिनिधि, चान्हो.
चान्हो व मांडर प्रखंड में रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. ताजिये और अलम के साथ विभिन्न गांव से निकला जुलूस अपने निर्धारित रास्ते से चान्हो के सोनचीपी स्थित ललमटिया मेला टांड़ पहुंचा. मेला टांड़ में बारिश के बीच ही विभिन्न गांवों के अखाड़ेधारियों ने लाठी, भाला, तलवार व अन्य शस्त्रों के हैरतअंगेज खेल दिखाये. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुहर्रम अखाड़ों को मुहर्रम एक्शन कमेटी ललमटिया की ओर से पुरस्कृत किया गया. इससे पहले मुहर्रम मेला का उदघाटन खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, रबुल अंसारी व कमेटी के सदर जुल्फान अंसारी, महासचिव सरफुल हक, महबूब अंसारी व शफीक आलम ने तलवार भांज कर किया. मेले में शामिल अतिथियों को एक्शन कमेटी की ओर से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर मोजिबुल्लाह, जुल्फिकार अली, एनामुल हक, तस्लीम अंसारी, सज्जाद अंसारी, अली अंसारी, आलमगीर अंसारी, आरिफ, नुर मोहम्मद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.चान्हो 1 ललमटिया में मेला का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व कमेटी के लोग.
चान्हो 2, मेला में लाये गये ताजिया.
चान्हो 3, खेल दिखाते खिलाड़ी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है