Seraikela Kharsawan News : पालगम में आयरन स्पंज कंपनी खोलने का विरोध, जनसुनवाई में नहीं पहुंचे ग्रामीण
चांडिल. कुर्सियां रहीं खाली, बैरंग लौटे प्रशासनिक अधिकारी
चांडिल/चौका. चांडिल प्रखंड के पालगम स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को डिजाइन विद्युत लिमिटेड में प्रस्तावित विस्तारीकरण योजना स्पंज आयरन एवं फेरो एलाॅय कैपटिव उर्जा संयंत्र स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति के संबंध में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जनसुनवाई कार्यक्रम में एक भी ग्रामीण शामिल नहीं हुए और सभी कुर्सियां खाली रहीं. इधर, धुनाबुरु पंचायत के ग्रामीणों ने पालगम मोड़ पर ही फैक्ट्री के विरोध में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की गैरहाजिरी के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और प्रशासनिक अधिकारी बैरंग लौट गये. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण दुर्गाचरण महतो ने कहा कि यदि आयरन स्पंज फैक्ट्री की स्थापना की जाती है, तो घनी आबादी वाले क्षेत्र, कृषि, पशुपालन और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. हम इस प्रस्ताव का विरोध करते हैं और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.
कंपनी खुलने से खेती-बाड़ी पर असर पड़ेगा
धुनाबुरु में स्पंज आयरन कंपनी खोलने को लेकर ग्रामीण नाराज हैं. पंचायत के पालगम, छतरडीह, धुनाबुरु, सोनालटांड़, रायडीह, बालीडीह, तुलग्राम, बानसा के लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि गांव के बीचो-बीच स्पंज आयरन कंपनी खोली जा रही है. उक्त क्षेत्र की आबादी 5 हजार से अधिक है. कंपनी खोलने से क्षेत्र की खेती-बाड़ी पर असर पड़ेगा. जमीन की उर्वरक शक्ति समाप्त हो जाएगी. इससे स्कूल, नदी और जंगल जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. कारखाना स्थापित होने से क्षेत्र प्रदूषित हो जायेगा और यहां की साग-सब्ज़ी की खेती भी बुरी तरह प्रभावित होगी. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि कंपनी खुलने से खेती के साथ-साथ पशुधन पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा. जानवरों को चारे और चारागाह की कमी का सामना करना पड़ सकता है. मौके पर दुर्गाचरण महतो, अमृत रंजन महतो, मागाराम महतो, पशुपति महतो, सुरेश महतो, लंबोदर महतो, आनंद महतो, आसुदेव महतो, भजोहरि महतो, दुर्गाचरण महतो, श्यामचरण महतो, मतिलाल कुम्भकार, दीनबंधु सिंह पातर, शंकर महतो, निमाई महतो, रहिन महतो, कल्याणी महतो, उषा महतो, नीलमणि महतो, दिपाली महतो, विदेश प्रामाणिक आदि उपस्थित थे.
कोट
ग्रामीणों के उपस्थित नहीं होने पर जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है. इसका एक प्रतिवेदन जिला के उपायुक्त को सौंप दिया जायेगा. -जयवर्धन कुमार, अपर उपायुक्त, सरायकेला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है