MP: भोपाल के एक बालिका गृह से 26 लड़कियां गायब! अवैध रूप से चल रहा था शेल्टर होम, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भोपाल में अवैध रूप से चल रहे एक बालिका गृह से 26 लड़कियों के गायब हो गई हैं. मामला उस समय उजागर हुआ जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक बाल गृह के संबंध में पत्र लिखा.

By Pritish Sahay | January 6, 2024 3:14 PM
an image

Madhya Pradesh: एपपी की राजधानी भोपाल में अवैध रूप से चल रहे एक बालिका गृह से 26 लड़कियों के गायब होने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि देश के विभिन्न राज्यों की रहने वाली हैं. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बालिका गृह को अवैध रूप से चलाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की है.

पुलिस ने दर्ज किया FIR
किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धाराओं के तहत भोपाल के परवलिया सड़क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें बाल गृह के प्रबंधक अनिल मैथ्यू को आरोपी बनाया गया. एफआईआर में कहा गया है कि घर में पंजीकृत 68 लड़कियों में से 6 से 18 साल की उम्र के बीच 26 लड़कियां लापता हैं. एफआईआर में यह भी कहा गया है कि बाल गृह किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अनुसार नहीं चलाया जा रहा था और अपंजीकृत था.

ऐसे उजागर हुआ मामला
मामला उस समय उजागर हुआ जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक बाल गृह के संबंध में पत्र लिखा, और कहा कि यह यह अपंजीकृत है. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा की बालिका गृह से 26 लड़कियां कथित तौर पर लापता पाई गईं थीं.


Also Read: Aditya L-1: ‘आदित्य’ का सूर्य से मिलन, ISRO ने रचा इतिहास, 15 लाख किलोमीटर दूर L1 प्वाइंट पर पहुंचा यान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version