मप्र में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे

जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए. बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है.

By Mohan Singh | April 11, 2020 4:07 PM
an image

सिंगरौली : जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए. बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है.

जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ. उन्होंने बताया कि दो लोगों के शव मिले हैं उनकी पहचान आठ साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाह और 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है.

कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता चार लापता लोगों को तलाश करने की है. उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. रिलायंस पॉवर की ओर इस मामले में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है.

इस हादसे से फसलों को कितना नुकसान हुआ, के सवाल पर चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद फैली राखड़ ने करीब 25 एकड़ के क्षेत्र में फसलों को प्रभावित किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version