MP Coal Mine Accident: बैतुल के कोयला खदान में गिरा स्लैब, हादसे में तीन मजदूर की मौत, कई फंसे, जारी है रेस्क्यू

MP Coal Mine Accident: मध्य प्रदेश के बैतूल में कोयला खदान में स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं कई मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

By Pritish Sahay | March 6, 2025 10:57 PM
an image

MP Coal Mine Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया. यहां वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खदान में स्लैब गिर जाने से कई मजदूर फंस गए हैं. खबर है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, और कई मजदूर घायल हुए हैं. घायलों में कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव में लग गई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक खदान में फंसे तीन लोगों में से दो मजदूर को बाहर निकाल लिया गया.

हादसे में तीन मजदूर की मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया घटना पर कहा कि कोयला खदान के ढहने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मृतकों में दो स्थानीय निवासी थे, जबकि तीसरा छत्तीसगढ़ के कवर्धा का निवासी था. अधिकारी ने बताया कि उसके परिवार से संपर्क किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ.

जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ. वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. पुलिस ने कहा खदान के अंदर फंसे लोगों की तलाश की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version