Big Accident in Ujjain: उज्जैन में बड़ा हादसा, महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, कई लोग मलबे में दबे

Big Accident in Ujjain: उज्जैन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के पास की एक दीवार गिर गई है. बताया जा रहा है कि मलबे के नीचे कई लोग दब गये हैं. जोरदार बारिश के कारण मिट्टी धंसने से दीवार गिर गई है.

By Pritish Sahay | September 27, 2024 8:43 PM
an image

Big Accident in Ujjain: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण आज यानी शुक्रवार देर शाम उज्जैन में बड़ा हादसा हो गया है. उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की एक दीवार गिर गई है. बताया जा रहा है कि दीवार के नीचे कई लोग दब गये हैं. जानकारी के मुताबिक चार नंबर गेट के पास बनी दीवार गिर गई है. अत्यधिक बारिश के कारण मिट्टी धंसने से दीवार गिर गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग जख्मी भी हो गये हैं.

भरभरा कर गिर गई दीवार
एजेंसी रिपोर्ट के मुताबिक महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के सामने की दीवार के नीचे की मिट्टी धंस गई. जिसके बाद अचानक से दीवार भरभराकर गिर गई. हादसे की सूचना मिलने पर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े. आनन-फानन में पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. उज्जैन में हादसे के समय काफी तेज बारिश हो रही थी. इस कारण राहत और बचाव में काफी मुश्किल हुई. इस बीच घायलों के अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि दो लोगों की हालत गंभार है.

मध्य प्रदेश में हो रही है जोरदार बारिश
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. उज्जैन में भी बारिश हो रही है. बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर भी जारी है. ऐसे में जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दो तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम के तेलर तल्ख ही रहेंगे. कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version