मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के कोटवारों को बड़ी सौगात दी है. रविवार को एक घोषणा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डबल धमाका किया है. भोपाल के लाल परेड मैदान में राज्य स्तरीय कोटवार सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोटवारों को सेवानिवृत्ति के समय एक लाख रुपए की राशि मिलेगी. साथ ही उन्होंने कोटवारों को सौगात देते हुए उनका मानदेय दोगुना करने की घोषणा की. सम्मेलन में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोटवारों को मिलने वाली राशि में अब हर साल 500 रुपए बढ़ते चले जायेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे कोटवार जिनके पास सेवा भूमि नहीं है उन्हें 4,000 रूपये के स्थान पर 8,000 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. ऐसे कोटवार जिनके पास 3 से 7.5 एकड़ तक सेवा भूमि है उन्हें 600 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 1,200 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें