MP News: बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार, बोले सीएम शिवराज- अमित शाह जारी करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड

बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है. कांग्रेस ने कहा था कि वे एक साल पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. उन्होंने सरकार के काम को लेकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल आएंगे. वह राज्य में सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.

By Pritish Sahay | August 18, 2023 2:02 PM
feature

मध्य प्रदेश की सियासत में चुनावी रंग सजने लगा है, और लोकतंत्र का महापर्व आते ही राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लग गये है. कांग्रेस बीजेपी समेत अन्य सियासी पार्टियों ने अभी से ही कमर कस लिया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार है. कांग्रेस ने कहा था कि वे एक साल पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं किया. राज्य में लोगों के विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को भोपाल आएंगे. वह राज्य में सरकार की ओर से किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे.

अमित शाह जारी करेंगे सरकार का रिपोर्ट कार्ड
गौरतलब है कि अमित शाह 20 अगस्त को मध्य प्रदेश आ सकते हैं. अपने दौरे में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह  शिवराज सिंह चौहान सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. इसके बाद वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगे जहां वह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और संबोधित करेंगे. बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि पार्टी विधायकों, सांसदों, जिला अध्यक्षों और महासचिवों को ग्वालियर पहुंचने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 1200 पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है. मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
ऋमध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवों के नामों की घोषणा कर दी है. बीजेपी की ओर से  प्रदेश के 39 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई हैं. पार्टी ने गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. बता दें, मध्य प्रदेश के कुल 230 सीटों के लिए इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने है. जिसमें से बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि बुधवार को बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में हुई थी, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के लिए गहन चर्चा हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी के नेता मौजूद थे. बैठक के ठीक अगले दिन दो राज्यों के विधानसभा के चुनाव के लिए अब पार्टी के अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

इन उम्मीदवारों के नाम पर लगी  है मुहर

सबलगढ़ : सरला विजेंद्र रावत

सुमावली : अदल सिंह कंसाना

गोहद (अजा) : लाल सिंह आर्य

पिछोर : प्रीतम लोधी

चाचौड़ा : प्रियंका मीणा

चंदेरी : जगन्नाथ सिंह रघुवंशी

बंडा : वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार

महाराजपुर : कामाख्या प्रताप सिंह

छतरपुर : ललिता यादव

पथरिया : लखन पटेल

गुन्नौर (अजा) : राजेश कुमार वर्मा

चित्रकूट : सुरेंद्र सिंह गहरवार

पुष्पराजगढ़ (अजजा) : हीरासिंह श्याम

बड़वारा (अजजा) : धीरेंद्र सिंह

बरगी : नीरज ठाकुर

जबलपुर पूर्व (अजा) : अंचल सोनकर

शाहपुरा (अजजा) : ओमप्रकाश धुर्वे

बिछिया (अजजा) : डॉ. विजय आनंद मरावी

बैहर (अजजा) : भगत सिंह नेताम

लांजी : राजकुमार कराये

बरघाट (अजजा) : कमल मस्कोले

गोटेगाँव (अजा) : महेंद्र नागेश

सौसर : नानाभाऊ मोहोड

पांढुर्णा (अजजा) : प्रकाश उइके

मुल्ताई : चन्द्रशेखर देशमुख

भैंसदेही (अजजा) : महेंद्र सिंह चौहान

भोपाल उत्तर : आलोक शर्मा

भोपाल मध्य :  ध्रुव नारायण सिंह

सोनकच्छ (अजा) : राजेश सोनकर

महेश्वर (अजा) : राजकुमार मेव

कसरावद : आत्माराम पटेल

अलीराजपुर (अजजा) : नागर सिंह चौहान

झाबुआ (अजजा) : भानू भूरियाख

पेटलावद (अजजा) : निर्मला भूरिया

कुक्षी (अजजा) : जयदीप पटेल

धरमपुरी (अजजा) : कालू सिंह ठाकुर

राऊ : मधु वर्मा

तराना (अजा) : ताराचंद गोयल

घाटिया (अजा) : सतीश मालवीय

Also Read: MP News: कुत्तों के झगड़े में भिड़े पड़ोसी, कर दी 4 राउंड फायरिंग, दो लोगों की मौत-छह घायल

एक महीने में दूसरी बार कर रहे हैं दौरा
बता दें, राजनीतिक जानकारों की राय है कि बीजेपी ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास कर रही है. इसी को लेकर बीजेपी नेता अमित शाह लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. एक महीने के भी कम समय में अमित शाह दूसरी बार आ रहे हैं.  इसके पहले शाह ने 30 जुलाई को इंदौर का दौरा किया था, जहां उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version