भोपाल : एमपी में मिडनाइट ड्रामे के बाद गुरूवार रात भाजपा के तीन विधायक शरद कौल, संजय पाठक और नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विधायक त्रिपाठी ने इस्तीफा देने से अभी इंकार किया है. माना जा रहा है कि यह तीनों विधायक आज कांग्रेस में शामिल होंगे. विधायकों की मुलाकात के बाद राज्य में राजनीति सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गयी है. भाजपा ने अब कांग्रेस पर उसके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह टिट फॉर टैट की कार्रवाई है. हमारी पार्टी इसकी कड़ी निन्दा करती है.
संबंधित खबर
और खबरें