MP में गुंडों की खैर नहीं, CM शिवराज चौहान ने दी चेतावनी, कहा- गरीबों को सताया तो घरों पर चलेगा बुलडोजर

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रदेश में कुछ प्रभावशाली लोग अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वे अपने बाहुबल और उपद्रव के कारण जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. सीए शिवराज ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि, उन्हें पता होना चाहिए कि शिवराज सिंह चौहान उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2022 10:10 AM
feature

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश में गुंडागर्दी की तो खैर नहीं… एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि किसी ने भी गरीबों को सताने की कोशिश की तो उनके घरों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलेंगे. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि प्रदेश में अगर कोई गरीबों को डराएगा तो उनके घर बुलडोजर से तोड़ दिए जाएंगे.

सीएम शिवराज ने दी चेतावनी: ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुझे पता चला कि यहां गुंडे-बदमाश लोगों को डराने का काम करते हैं. अगर गरीबों को किसी ने तंग और सताने का काम किया तो उन बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा. ऐसी हरकत करने वालों के घरों पर बुलडोजर चल जाएंगे.

हर गरीब को मिलेगा जमीन का प्लॉट: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रदेश में कुछ प्रभावशाली लोग अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. वे अपने बाहुबल और उपद्रव के कारण जमीन पर कब्जा कर लेते हैं. सीए शिवराज ने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि, उन्हें पता होना चाहिए कि शिवराज सिंह चौहान उन्हें किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे. वहीं, सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में हर गरीब को जमीन का प्लॉट मिलेगा.

गरीबों में बांट दूंगा जमीन- सीएम शिवराज: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश में 21,000 एकड़ जमीन को माफिया के चंगुल से मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि क्या मुझे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले गुंडों, बदमाशों से जमीन वापस नहीं लेनी चाहिए? मैं यह करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वो इस 21,000 एकड़ जमीन को गरीबों में बांट देंगे.

कांग्रेस पर निशाना: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र समेत बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार और राज्य में सीएम के रूप में काम करने के साथ, कई योजनाएं तैयार की गई है. हमने तय किया कि गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कांग्रेस ने आपको कभी मुफ्त राशन दिया है.

Also Read: BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आखिरी दिन, पीएम मोदी करेंगे विजय संकल्प सभा, फूंकेंगे चुनावी बिगुल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version