MP Political Crisis: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने लगाया बीजेपी पर आरोप ,कहा- कर्नाटक में हमारे विधायकों को बंधक बनाया

हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरू गये थे. वहां उनके साथ मारपीट की गयी. हमारे पास जानकारी है कि हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है.यदि पुलिस हमारे मंत्रियों को रिहा और कार्रवाई नहीं करती है तो वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

By Mohan Singh | March 12, 2020 5:38 PM
an image

भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुधवार को भाजपा में शामिल होने पर कमलनाथ सरकार संकट में नजर आ रही है. सरकार को बचाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार हर प्रयास कर रही हैं. लेकिन भोपाल में बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बेंगलुरू गए विधायकों के साथ हुई मारपीट को लेकर आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा ‘ हमारे दो मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह बेंगलुरू गये थे. वहां उनके साथ मारपीट की गयी. हमारे पास जानकारी है कि हमारे मंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है.यदि पुलिस हमारे मंत्रियों को रिहा नहीं करती है तो वह इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.

बता दें, ये आरोप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पीसी शर्मा व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने राजीव गांधी सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये लगाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version