समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि कोविड-19 के सात नये मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 890 से बढ़कर 897 पर पहुंच गयी है. इनमें से 71 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
Also Read: Coronavirus News Live Updates : अब तक 543 की मौत, पुणे में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ्य बच्चे को जन्म
आंकड़ों की गणना के मुताबिक जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर सोमवार सुबह तक की स्थिति में 5.8 प्रतिशत थी. जिले में इस महामारी से मरने वालों की दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से कहीं ज्यादा बनी हुई है. इंदौर में कोरोना वायरस के पहले मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.
मरीजों की संख्या में कमी– मध्य प्रदेश में पिछले दो दिनों में मरीजों की संख्या में कमी हुई है. पिछले दो दिनों में औसत 46 मरीज सामने आये हैं. यह पिछले एक हफ्ते में सबसे कम संख्य रहा है. राज्य में कभी भी तीन जिले ( इंदौर, उज्जैन और भोपाल) रेड जोन में शामिल हैं.
Also Read: कोरोना संदिग्धों को अस्पताल ले जाने आये स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, 59 हमलावार अरेस्ट
26 जिले में लॉकडाउन की ढील– राज्य सरकार ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन को छोड़कर सभी जिलों में लॉकडाउन के दौरान थोड़ा ढील दिया है. सरकार की कोशिश है कि बाकी जगहों पर स्थिति सामान्य किया जाये. साथ ही तीनों जिलों को सील कर दिया गया है. जरूरत की चीजें छोड़कर यहां कोई भी आवागमन नहीं होगी.