Kisan Andolan से डरी बीजेपी सरकार? इस राज्य के सीएम ने MSP को लेकर किया बड़ा ऐलान

Kisan andolan mp, dhan ki msp : मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में धान और बाजरा की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर ही किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 2:44 PM
feature

Kisan Andolan News : देश में एमएसपी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन से बीजेपी सरकार हरकत में आ गई है. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी में धान (msp in mp) और बाजरा की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर ही किया जाएगा.

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का यह बयान उस समय आया है, जब देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. शिवराज ने कहा कि कुछ लोग मंडी और एमएसपी को लेकर झूठ फैला रहे हैं. मैं राज्य के किसानों को आश्वस्त करना चाहता हूंं कि मध्यप्रदेश में मंडी और एमएसपी जारी रहेगी. इसे बंद नहीं किया जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन कर चुकी है. उन सभी किसानों के धान (Dhan Ki msp) और बाजरे की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी. वहीं उन्होंने अन्य राज्य के किसानों को फसल बेचने को लेकर चेतावनी भी दी.

दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान- कृषि कानून को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन को देखते हुए सरकार इसका जल्द निदान करने की बात कह रही है. 5 दिसंबर को कृषि मंत्री के साथ किसान नेताओं की बातचीत है.

Also Read: MP में कब होगा कैबिनेट विस्तार? अब सीएम शिवराज ने खुद बताया…

Posted By : Avinish Kumar Mishra

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version