Hike in Wages: शिवराज सरकार ने जेल में बंद कैदियों को दी बड़ी खुशखबरी, वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहाण सरकार ने जेल बंदियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. कुशल बंदियों को पहले 120 रुपये प्रतिदिन मिल रहे थे अब 154 रुपये मिलेंगे. अकुशल बंदियों को प्रतिदिन 92 रुपये प्रतिदिन मिलने वाले अब 72 रुपये मिलेंगे.

By ArbindKumar Mishra | March 12, 2023 3:59 PM
feature

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने जेल में बंद कैदियों को बड़ी खुशखबरी दी है. शिवराज सरकार ने कैदियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी.

कुशल बंदियों को मिलेंगे प्रति दिन 154 रुपये

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहाण सरकार ने जेल बंदियों के वेतन में बढ़ोतरी की है. कुशल बंदियों को पहले 120 रुपये प्रतिदिन मिल रहे थे अब 154 रुपये मिलेंगे. अकुशल बंदियों को प्रतिदिन 92 रुपये प्रतिदिन मिलने वाले अब 72 रुपये मिलेंगे.

मध्य प्रदेश की जेलों में बंद हैं 21 हजार कैदी

मालूम हो मध्य प्रदेश की जेलों में करीब 21 हजार कैदी बंद हैं. शिवराज सिंह सरकार की इस बड़ी घोषणा के बाद 21 हजार कैदियों को बड़ी राहत मिलेगी. उन्हें आर्थिक रूप से भी लाभ होगा.

Also Read: ‘अरे यहीं रह जाओ ना’, शिवराज सिंह चौहान ने प्रवासी भारतीयों से कर दी भावुक अपील

2018 के बाद कैदियों के पारिश्रमिक में की गयी बढ़ोतरी

जेल अधिकारियों ने जानकारी दी है कि राज्य में 2018 के बाद कैदियों के पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की गयी है. मालूम हो कैदियों को जितना वेतन दिया जाता है, उसमें आधी राशि सीधे उनके खातों में जमा हो जाती है. एक तिहाई राशि कैदी केंटीन में खर्च कर सकता है. जबकि एक तिहाई अपने परिजन को दे सकते हैं. जेल से छूटने के बाद कैदियों को उनकी पारिश्रमिक मिल जाती है.

Also Read: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति मजबूत, लोगों की बढ़ रही आय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version