MP Politics: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ ने भोपाल में उनके खिलाफ लगाए गए ‘वांटेड करप्शन नाथ’ लिखे पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए कमलनाथ ने कहा, कोई मुझे अपमानित नहीं कर सकता और मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है, यह हर कोई जानता है. आज उनके पास मेरे खिलाफ कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं. मुझे भाजपा से किसी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है क्योंकि लोग गवाह हैं. बता दें राजधानी की मनीषा मार्केट बस स्टॉप सहित आसपास के इलाकों में पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के खिलाफ पोस्टर्स लगाए गए हैं. इन सभी पोस्टर्स में उन्हें वांटेड बताया गया है. इन पोस्टर्स में एक स्कैनर भी दिया गया हैं, जिसे स्कैन कर आप कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान हुए घोटालों की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें