MP Election 2023: कांग्रेस ने शिवराज चौहान के सामने ‘हनुमान’ को उतारा, जानिए कौन हैं…

जी हां, हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट की जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद चुनाव लड़ने वाले है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी ओर से उम्मीदवार के तौर पर 'हनुमान' को उतारा है.

By Aditya kumar | October 15, 2023 4:26 PM
an image

17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने है. इसके लिए बीजेपी ने अपने कुछ उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी है और अब कांग्रेस ने भी अपने 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सभी विधानसभा सीटों को लेकर चर्चा तो हो ही रही है लेकिन कांग्रेस की सूची में एक नाम ऐसा है जो शायद बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान, दोनों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. जी हां, हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के बुधनी विधानसभा सीट की जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद चुनाव लड़ने वाले है. कांग्रेस ने इस सीट पर अपनी ओर से उम्मीदवार के तौर पर ‘हनुमान’ को उतारा है.

बुधनी विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने एक अभिनेता को टिकट दिया है. संभव है कि आप उन्हें उनके नाम से नहीं पहचानते होंगे लेकिन उनका एक टीवी सीरियल में भगवान हनुमान का किरदार सबको याद होगा. इनका नाम विक्रम मस्तान शर्मा है. रामानंद सागर ने साल 2008 में दोबारा रामायण धारावाहिक का निर्माण किया, जिसमें विक्रम मस्तान पवन पुत्र हनुमान की भूमिका में नजर आए थे. बता दें कि विक्रम मस्तान ने सिद्ध सिमरिया धाम में कांग्रेस की सदस्यता ली थी. वह कई मौकों पर कमल नाथ की तारीफ कर चुके हैं.

बता दें कि उन्होंने एक बयान में राजनीति में आने के फैसले पर विक्रम मस्तान ने यह कहा था कि हनुमानजी का काम सेवा करना है और मैं भी जनता की सेवा करना चाहता हूं. बता दें कि मालूम हो कि बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा का 20 सालों से कब्जा है. इस सीट से मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते हैं. वहीं, भाजपा ने एक बार फिर उन्हें बुधनी से ही मैदान में उतारा है. हालांकि, इस बार उनका मुकाबला, कांग्रेस के हनुमान यानी विक्रम मस्तान से होगा.

कांग्रेस ने अगले माह होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची रविवार को जारी की जिसमें 69 निवर्तमान विधायकों को शामिल किया गया है. कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनाव मैदान में उतारा गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.

पार्टी ने राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघौगढ़ से और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को गुना के चचौरा से चुनाव मैदान में उतारा है. ये दोनों ही विधायक हैं. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ. गोविंद सिंह को भिंड जिले के लहार निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत को बालाघाट जिले के कटंगी से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में पूर्व मंत्री अजय सिंह (चुरहट), रामनिवास रावत (विजयपुर), लाखन सिंह यादव (भितरवार), हर्ष यादव (देवरी), मुकेश नायक (पवई), कमलेश्वर पटेल (सिहावल), लाखा घनघोरिया (जबलपुर-पूर्व), तरुण भनोट (जबलपुर-पश्चिम), ओंकार सिंह मरकाम (डिंडोरी), सुखदेव पांसे (मुलताई), सज्जन सिंह वर्मा (सोनकच्छ), विजय लक्ष्मी साधौ (महेश्वर), सचिन यादव (कसरावद), बाला बच्चन (राजपुर) , जीतू पटवारी (राऊ), प्रियव्रत सिंह (खिलचीपुर) और नरेंद्र नाहटा (मनासा) शामिल हैं.

भोपाल जिले में कांग्रेस ने नरेला सीट से मनोज शुक्ला, भोपाल-मध्य से मौजूदा विधायक आरिफ मसूद और बैरसिया से जयश्री हरिकिरण को मैदान में उतारा है. इंदौर शहर में कांग्रेस ने इंदौर-1 सीट से मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है. भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को यहीं से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इंदौर-2 से चिंतामणि चौकसे चिंटू और इंदौर-4 से राजा मंधवानी को चुनाव मैदान में उतारा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version