Madhya Pradesh: साल के अंत में विधानसभा चुनाव, पूर्व सीएम कमलनाथ ने खेला ‘बागेश्वर’ दांव! जानें पूरा मामला

Madhya Pradesh: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा का केंद्र बने हुए है. जानकारी हो कि पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में 'श्रीराम चरित्र चर्चा' आयोजित हुई थी. इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी.

By Aditya kumar | February 13, 2023 2:40 PM
feature

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. कांग्रेस और बीजेपी इसके लिए कमर कस चुकी है. हर तरह के राजनीतिक दांव खेले जा रहे है. इसी बीच सोमवार को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे. इस दौरान बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की. उन्होंने साथ ही हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की. ऐसे में बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी करेंगे.

जानिए कहां से उठा विवाद ?

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से देशभर में चर्चा का केंद्र बने हुए है. जानकारी हो कि पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में ‘श्रीराम चरित्र चर्चा’ आयोजित हुई थी. इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी. समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. हालांकि, नागपूर पुलिस ने उनके ऊपर लगे इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है.

देशभर में धीरेंद्र शास्त्री चर्चा का विषय

इसके बाद से ही देशभर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री चर्चा का विषय बने हुए है. जहां, एक ओर कुछ लोग उनपर ढोंग और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगा रहे है वहीं, उनके समर्थकों का कहना है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पास दिव्य-शक्तियां है. और यह उन्हें सिद्धि से प्राप्त हुई है. पिछले दिन हुए विवाद के बाद से धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है.

Also Read: Corona Guidelines: विदेशी यात्रियों के लिए आज से नई गाइडलाइन जारी, 8 प्वाइंट में समझें पूरा दिशा-निर्देश
सनातन का चेहरा बनते जा रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों सनातन का चेहरा बनते जा रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने 13 से 19 फरवरी तक बागेश्वर धाम में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं, जिसमें देश के मशहूर और प्रसिद्ध कथावचक शिरकत करेंगे. इस तरह से देशभर के 21 कथावचक-भजन गायकों को एक जगह पर इकट्ठा करेंगे. शिवरात्रि के मौके पर एक बड़ा मेला भी लग रहा है. ऐसे में कांग्रेस के नेता का इसमें शामिल होना अच्छा दांव माना जा रहा है. मध्यप्रदेश के इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में कमलनाथ का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कमलनाथ बीजेपी को उसी के राजनीतिक हथियार से मात देने का तानाबाना बुन रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version