Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरिया में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, पांच लोगों की मौत

हादसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच कर रही है.

By Pritish Sahay | September 25, 2023 11:47 AM
feature

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास आज यानी सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरअसल, एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार अहले सुबह करीब तीन बजे हुआ. घटना  घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवां गांव के पास हुआ. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और उमरिया से शहडोल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया.

कार में सवार पांच लोगों की मौत
हादसा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच कर रही है. हालांकि हादसा कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार काफी रफ्तार में थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version