Madhya Pradesh: नरेंद्र सिंह तोमर होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा सीएम बीते कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश के विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि मोहन यादव को सीएम राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है.

By Pritish Sahay | December 11, 2023 6:29 PM
an image

मध्य प्रदेश में कौन बनेगा सीएम बीते कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है. इसी के साथ नरेंद्र सिंह तोमर को प्रदेश के विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है. बता दें, इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने आज यानी सोमवार को भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी. इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, आशा लकड़ा और के लक्ष्मण शामिल थे. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था. जीत के बाद से ही राज्य में सरकार गठन की कवायद हो रही थी. बीजेपी में सीएम फेस को लेकर लगातार बैठकें हो रही थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत हासिल की थी.

नरेंद्र सिंह तोमर होंदे विधानसभा के स्पीकर
बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मध्य प्रदेश सरकार की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. मोहन यादव को सीएम बनाया गया है. इसके अलावा प्रदेश में राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है.

मोहन यादव मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री
गौरतलब है कि उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. ओबीसी नेता मोहन यादव को बीजेपी केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. बता दें, मोहन यादव निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में काम कर रहे थे. 

Also Read: आर्टिकल 370 खत्म, यहीं देता था जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा… देखें वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version