15 जून से मध्य प्रदेश में खुल जायेंगे नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश सरकार ने घरेलू पर्यटकों के लिए अगले सप्ताह से राज्य के राष्ट्रीय उद्यानों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने एक बयान में कहा कि राज्य के वन विभाग ने 15 जून से राष्ट्रीय उद्यानों को फिर से खोलने के लिए एक परिपत्र जारी किया है और उद्यानों का बफर जोन मानसून के दौरान खुला रहेगा.

By Agency | June 14, 2020 4:00 PM
an image

भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने घरेलू पर्यटकों के लिए अगले सप्ताह से राज्य के राष्ट्रीय उद्यानों को फिर से खोलने का फैसला किया है. मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड (एमपीटीबी) ने एक बयान में कहा कि राज्य के वन विभाग ने 15 जून से राष्ट्रीय उद्यानों को फिर से खोलने के लिए एक परिपत्र जारी किया है और उद्यानों का बफर जोन मानसून के दौरान खुला रहेगा.

राज्य सरकार ने पर्यटन स्थलों पर पर्यटन विकास निगम के होटलों, रिसोर्ट और कई निजी संपत्तियों को फिर से खोल दिया है. बयान में कहा गया है कि पर्यटन के लिए काफी प्रचार किया जा रहा है और पर्यटन को खोलने से सामान्य स्थिति में लौटने का एहसास मिलेगा.

एमपीटीबी की अतिरिक्त प्रबंध निदेशक सोनिया मीणा ने कहा, ‘हम वन्यजीव, विरासत, तीर्थ यात्रा, छुट्टियां और साहसिक पर्यटन जैसे स्थलों को खोलने के बाद काफी संभावनाएं देख रहे हैं.’ इस दौरान स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि एमपीटीबी मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्यों के लोगों को आकर्षित करना चाहता है. मीणा ने कहा कि मध्य प्रदेश पांच राज्यों से घिरा हुआ है और उन राज्यों के लोगों के लिए कार से यात्रा करना बहुत आसान है.

मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान जैसे राज्यों ने घरेलू आगंतुकों के लिए पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया है, जबकि उत्तराखंड ने पर्यटकों के लिए सीमित स्थानों पर अनुमति दी है. कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्य भी घरेलू पर्यटन की इजाजत देने के लिए कदम उठा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version