Madhya Pradesh: बेतूल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत, 12 घायल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बेतूल जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 व्यक्ति घायल हो गए.

By ArbindKumar Mishra | October 27, 2024 3:53 PM
an image

Madhya Pradesh: बेतूल-परासिया रोड पर हनुमान डोल के पास रविवार सुबह करीब सात बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कमला जोशी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी मजदूर थे और वे बैतूल रेलवे स्टेशन से अपने गांव जा रहे थे. उन्होंने बताया कि वाहन पलट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी मजदूर एक महीने पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी से बेतूल आये थे

अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर एक महीने पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी से बेतूल आये थे और यहां एक कारखाने में काम करते थे. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों में से एक व्यक्ति को भोपाल स्थानांतरित किया गया है.

ट्रक ने दोपहिया वाहन को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि बेतूल में हुई एक अन्य घटना में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा शनिवार रात करीब 11 बजे हुआ था. बेतूल बाजार पुलिस थाने की प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर भरकावाड़ी गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि खाद ले जा रहे एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे तीन लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान विजय (35), कृष्णा धुर्वे (20) और रघुनाथ सरेयाम (38) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version