दरअसल, भोपाल के सीएमएचओ डॉ सुधीर कुमार डेहरिया पांच दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद अपने परिवार से मिलने घर पहुंचे थे. कुछ वक्त बिताकर घर के बाहर से ही ड्यूटी पर लौट गये. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने घर के बाहर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
यह तस्वीर कथित तौर पर सोमवार को खींची गयी थी. इस तस्वीर में डॉ डेहरिया अपने घर के बाहर एक छोटी-सी दीवार पर बैठे हुए चाय पीते दिख रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उनके कुछ दूर गेट पर खड़े हैं. डॉ डेहरिया चाय का कप हाथ में लिये हुए अपने परिवार से बात कर रहे हैं.
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुआ लिखा, ‘मिलिए, डॉ सुधीर डेहरिया से, जो भोपाल जिले के सीएमएचओ हैं. सोमवार को वो पांच दिन बाद घर पहुंचे, घर के बाहर बैठकर चाय पी, घर वालों का हाल-चाल लिया और बाहर से ही अस्पताल वापस हो गये. डॉक्टर डेहरिया और इन जैसे हजारों-लाखों कोरोना वॉरियर्स को मेरा शत-शत नमन. हमें आप पर गर्व है.’
मुख्यमंत्री के अलावा कई अन्य लोकप्रिय ट्विटर हैंडल से भी इस तस्वीर को शेयर किया गया और ऐसे स्वास्थ्य योद्धाओं को सुपर हीरो करार दिया गया. इस तस्वीर को हजारों बार रीट्वीट किया गया है.
ज्ञात हो कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. लोगों से कहा जा रहा है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. यानी समूह में कहीं न रहें, ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने का अवसर नहीं मिल सके. कोरोना वायरस से लड़ने में देश के डॉक्टर अहम भूमिका निभा रहे हैं.