बता दें, राहुल लोधी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे भी हैं. वो टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए हैं. इसके साथ ही चौहान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में अब 34 सदस्य हो गए हैं. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने सुबह करीब नौ बजे राजभवन में तीन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पूर्व मंत्री, ब्राह्मण नेता और विंध्य क्षेत्र के रीवा से चार बार विधायक राजेंद्र शुक्ला, महाकोशल क्षेत्र के बालाघाट से सात बार विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और बुंदेलखंड क्षेत्र में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर से विधायक राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली.
क्या मिला प्रभार
राजेंद्र शुक्ला और गौरीशंकर बिसेन ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, वहीं राहुल लोधी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. उन्हें अभी तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. गौरतलब है कि बिसेन और लोधी अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से हैं, जो मध्य प्रदेश की आबादी का 45 फीसदी से अधिक है. शुक्ला के शामिल होने से विंध क्षेत्र से मंत्रियों की संख्या चार हो जाएगी जबकि बिसेन के आने से महाकौशल इलाके से दो साथ ही लोधी के शामिल होने से बुंदेलखंड से मंत्रियों की संख्या पांच हो जाएगी. बता दें, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के छोटे भाई जालम सिंह और बीजेपी एससी मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य के नाम पर भी चर्चा थे लेकिन वे कैबिनेट में जगह नहीं बना सके. मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ भाजपा ने तीन महीने से भी कम समय में होने वाले चुनावों से पहले मध्य प्रदेश में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को संतुलित करने की कोशिश की है.
प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी प्राथमिकता- बिसेन
मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने शपथ लेने के बाद कहा है कि हमारी प्राथमिकता प्रदेश का विकास और जनता का कल्याण होगी. बता दें, गौरीशंकर बिसेन अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं. सबसे बड़ी बात की महाकौशल क्षेत्र में साख बेहद मजबूत है. ऐसे में प्रदेश की बीजेपी सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को संतुलित करने की कोशिश कर रही है.
Also Read: Madurai Train Fire: तमिलनाडु के मदुरै में बड़ा ट्रेन हादसा, कई बोगियों में लगी आग, 10 लोगों की मौत
इसी साल होने है मध्य प्रदेश में चुनाव
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से 17 अगस्त को मध्य प्रदेश के 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी थी. बता दें, मध्य प्रदेश के कुल 230 सीटों के लिए इस साल के अंत में चुनाव होने है.वहीं ,बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 14 ऐसे लोगों को फिर से मौका दिया है जो पिछली बार चुनाव नहीं जीत सके थे. इनमें तीन पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.
भाषा इनपुट के साथ