MP Election 2023 : एमपी चुनाव में बढ़ी कुर्ते की मांग, 140 साल पुरानी दुकान बनी नेताओं की पहली पसंद
एमपी विधानसभा चुनाव के जोर पकड़ते ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं. अपनी नेताओं की क्षवि बरकरार रखने के लिए प्रदेश के नेता अधिकांश कुर्ता-पजामा ही पहनते हैं. ऐसे में अब इसकी मांग तेजी से बढ़ गई है.
By Pritish Sahay | November 2, 2023 10:27 PM
MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर है. राजनीति दल पूरे दमखम के साथ प्रचार अभियान में लगे हैं. चुनावी माहौल में कुर्तों की मांग भी काफी बढ़ गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंदौर में चुनाव प्रचार शुरू होते ही 140 साल पुरानी एक दर्जी की दुकान पर कुर्तों की मांग काफी बढ़ गई है. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार में व्यस्त नेताओं के बीच कुर्तों की मांग बढ़ने के कारण दर्जियों का काम का बोझ भी बढ़ गया है.
VIDEO | Indore: Demand for kurtas at this 140-year-old tailor shop increases as election campaign kicks in
Due to the increase in demand for kurtas among political leaders busy campaigning for the upcoming assembly elections in Madhya Pradesh, the work load of tailors has also… pic.twitter.com/ueMC1SgdgG
एमपी विधानसभा चुनाव के जोर पकड़ते ही राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी भाग्य आजमा रहे हैं. अपनी नेताओं की क्षवि बरकरार रखने के लिए प्रदेश के नेता अधिकांश कुर्ता-पजामा ही पहनते हैं. ऐसे में अब इसकी मांग तेजी से बढ़ गई है. आलम यह है कि कुर्ता-पजामा सिलने वाले दर्जी को नया ऑर्डर पूरा करने का समय नहीं मिल पा रही है.
नेताओं को खूब भा रहा है इस दुकान का कुर्ता
चुनावी बेला में इंदौर के एमजी फडनीस कॉम्प्लेक्स स्थित पहलवान टेलर्स पर भी कुर्ता सिलने का काम हो रहा है. कुर्ता यहां की खास विशेषता है. राजनीतिक दलों के कई नेता यहां से कुर्ता सिलवाते हैं. यह दुकान इतना खास है कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए भी यहां से कपड़े सिले गए हैं.