मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीटी से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी कमल नाथ आगे चल रहे हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विवेक बंटी साहू से करीब 8000 वोट से आगे चल रहे हैं. ऐसा लगता है कि कमल नाथ अपनी सीट बचा लेंगे लेकिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में भाजपा को पछाड़ने में नाकाम रही. कांग्रेस ने चुनाव के समय दावा किया था कि यहां सत्ता विरोधी लहर है और भाजपा को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस 100 सीट के अंदर सिमटती दिख रही है और भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है.
संबंधित खबर
और खबरें