MP Heavy Rain Alert: 4 दिनों तक भयंकर बारिश, 8-9-10 और 11 जुलाई तक अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार से ही भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश के कारण एमपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा है कि 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 8, 2025 6:47 PM
an image

MP Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून पूरी तरह एक्टिव है. भारी से अति भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश का भी बारिश से बुरा हाल है. कई इलाकों में मानसून की जोरदार बरसात हो रही है.  मध्य प्रदेश में ताकतवर मौसमी सिस्टम एक्टिव है. इसके कारण कई जिलों में कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. बीते सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत कई और इलाकों में भयंकर बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.  आईएमडी के मुताबिक अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, लसवनी समेत कई और इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

मौसमी सिस्टम के कारण जारी है बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके अलावा मानसून भी अभी पूरी तरह एक्टिव है. इसके कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है. कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 8 से लेकर 11 जुलाई तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है. भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग ने पूर्वी क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी की है. राज्य में अब तक 300 मिमी बारिश हो चुकी है.  

रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश  में अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश को लेकर रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आगामी 4 से 5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. इंदौर, उज्जैन समेत एक दो इलाकों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अभी तक बारिश औसत या उससे ज्यादा दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुणा, रायसेन, बैतूल, हरदा, खंडवा समेत कुछ और इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि, राजधानी भोपाल, विदिशा , खरगोन, इंदौर, उज्जैन समेत कुछ और इलाकों के लए येलो अलर्ट जारी किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version