MP News: अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या जाएंगे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, रामलला के करेंगे दर्शन

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे और नवनिर्मित राम मंदिर में दर्शन करेंगे. जी हां, मोहन यादव अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सोमवार को श्रीरामलला के दर्शन करेंगे.

By Aditya kumar | March 4, 2024 12:33 PM
an image

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज अपने मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचेंगे और नवनिर्मित राम मंदिर में दर्शन करेंगे. जी हां, मोहन यादव अपने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ सोमवार को श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. मोहन यादव ने लखनऊ से लौटने के बाद रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि उनके अयोध्या रवाना होने से पहले कैबिनेट की एक बैठक भी होगी.

MP News: मंत्रियों के साथ उनकी पत्नियां भी होंगी

मोहन यादव ने बातचीत के क्रम में कहा है कि मार्च में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाने का फैसला फरवरी में भक्तों की भीड़ से बचने के लिए लिया गया था. जानकारी यह भी सामने आ रही है मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनके मंत्रियों के साथ उनकी पत्नियां भी होंगी. जानकारी हो कि 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से भक्तों की भारी भीड़ देखी गई थी. पिछले महीने उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों के साथ योगी आदित्यनाथ दर्शन करने पहुंचे थे.

MP News: पहले गोवा के सीएम फिर पुष्कर सिंह धामी पहुंचे

15 फरवरी को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी रामलला के दर्शन कारण पहुंचे थे. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत सहित पूरी कैबिनेट अयोध्या पहुंचे थे. 51 सदस्यीय दल में सभी मंत्री व विधायक शामिल थे. फिर फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे और मंत्रियों के साथ रामलला का आशीर्वाद किया. देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से सीएम धामी कैबिनेट मंत्रियों के साथ स्टेट प्लेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए थे.

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला को विराजे पूरे एक महीना हो गया है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन औसतन 2 लाख भक्त आते हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और राजमार्गों से भक्तों का आना अभी भी जारी है. पूरे एक माह में अब तक करीब 62 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए और 50 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version