MP News: मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बयान पर बवाल! विपक्ष ने की बर्खास्त करने की मांग

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी मंत्री विजय शाह की ओर से दिए गए विवादित बयान का मामला अभी थमा नहीं है कि एक और विवाद खड़ा हो गया है. मध्य प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के एक बयान को लेकर विपक्ष उन्हें बर्खास्त करने की मांग पर अड़ा है.

By Pritish Sahay | May 16, 2025 10:49 PM
an image

MP News: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के एक बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है. विपक्षी दल बयान पर जमकर हंगामा कर रहा है. विपक्षी दल के नेता जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं. विपक्ष देवड़ा के बयान से संबंधित एक वीडियो का हवाला दिया है जिसमें उन्हें यह कहते सुना जा सकता है कि “भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं.” हालांकि बीजेपी ने कहा है कि कांग्रेस देवड़ा के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है, जबकि उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि देश, देश की सेना, सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है.

कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने एमपी के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की ओर से सेना के संदर्भ में दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. पार्टी की सोशल मीडिया विभाग की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने तो यहां तक कह दिया कि यदि देवड़ा को हटाया नहीं जाता है तो यह माना जाएगा कि उनके बयान के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की सहमति है. श्रीनेत ने मीडिया से बात करते हुए कहा “मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से पहले राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है. सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक हैं, ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता.”

बीजेपी ने किया पलटवार

बयान को लेकर छिड़े संग्राम के बीच बीजेपी की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा “जगदीश देवड़ा ने बिल्कुल ठीक कहा है. पूरा देश, देश की सेना, सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है. अब कांग्रेसियों के मन में जो है वही भाव निकलकर आएंगे. ये देश पूरी सेना के लिए अपने आपको कृतज्ञ महसूस करता है और भारतीय जनता पार्टी के नेता इसी बात को दोहरा रहे हैं.”

कांग्रेस तोड़-मरोड़कर कर पेश कर रही है बात- जगदीश देवड़ा

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने विवाद के बीच कहा है कि कांग्रेस उनकी बात को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके एवं तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मैंने अपने भाषण में कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना के जांबाज जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है. पूरा देश एवं देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है.

Also Read: ‘अभी तो ट्रेलर था पूरा पिक्चर अभी बाकी है…’ राजनाथ सिंह ने फिर इशारों-इशारों में दे दी चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version