MP Political Crisis : सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट कराने का दिया आदेश

मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठपटक के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को शुक्रवार को सदन में बहुमत साबित करने का आदेश दिया.

By Pritish Sahay | March 20, 2020 5:07 AM
an image

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठपटक के बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को शुक्रवार को सदन में बहुमत साबित करने का आदेश दिया. कोर्ट ने कहा कि बहुमत साबित करने की कार्यवाही शुक्रवार की शाम पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए. वहीं, प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को 12 बजे इस्तीफा देंगे. इधर, सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 16 विधायकों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. जिसे मंजूर कर लिया गया है. जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ और जस्टिस हेमंत गुप्ता की बेंच ने दो दिन तक सुनवाई के बाद कहा कि राज्‍य में अनिश्चितता की स्थिति को फ्लोर टेस्‍ट करवाकर दूर किया जाये.

  • सीएम कमलनाथ आज 12 बजे देंगे अपना इस्तीफा

  • स्पीकर ने 16 बागी एमएलए का इस्तीफा मंजूर किया

अदालत ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस के 16 बागी विधानसभा आना चाहें, तो उनका आना सुनिश्चित हो. विधानसभा में फ्लोर टेस्‍ट के लिए हाथ उठाकर वोटिंग होगी. फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आतंक, दबाव, लोभ, प्रलोभन के प्रयास में कमलनाथ जी बुरी तरह विफल रहे. इसमें दिग्विजय सिंह भी लगे थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते है. शुक्रवार को फ्लोर टेस्ट होगा. वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि सत्यमेव जयते.

समय देना सोने की खदान जैसा, बढ़ेगी हॉर्स ट्रेडिंग : कोर्ट

स्पीकर ने 16 बागी विधायकों के इस्तीफों पर फैसला लेने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा. इस पर कोर्ट ने कहा कि इतना समय देना सोने की खदान जैसा होगा, इससे हॉर्स ट्रेडिंग बढ़ेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version