इंदौर : अरब सागर से उठा चक्रवात “निसर्ग” पड़ोसी महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश में प्रवेश से पहले कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. बदले मौसमी हालात में संभावना जतायी गयी है कि यह मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से की बजाय दक्षिणी हिस्से से इस सूबे में बृहस्पतिवार शाम दाखिल होगा. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक सूबे के कई स्थानों में कल बुधवार से ही बारिश शुरू हो चुकी है और यह बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी. विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह चंदेल ने “पीटीआई-भाषा” को बताया, “पहले हमारा पूर्वानुमान था कि निसर्ग आज सुबह सात बजे से 11 बजे के बीच महाराष्ट्र से खंडवा, खरगोन और बुरहानपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में प्रवेश कर सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें