शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के कल्याण एवं विकास के लिए बनाया प्रवासी श्रमिक आयोग

Madhya Pradesh,Shivraj Singh Chouhan, Migrant Laborers : भोपाल : कोविड19 संकट काल में बेरोजगार होकर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलवाने व उनके परिवार के कल्याण तथा विकास के लिए शिवराज सिंह की सरकार ने ‘मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग’ का गठन किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

By Agency | June 27, 2020 1:44 PM
an image

भोपाल : कोविड19 संकट काल में बेरोजगार होकर अपने घर लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलवाने व उनके परिवार के कल्याण तथा विकास के लिए शिवराज सिंह की सरकार ने ‘मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग’ का गठन किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (27 जून, 2020) को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के काल में प्रदेश लौटे हमारे हर मजदूर भाई-बहन को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार दिलवाने व उनके परिवार के कल्याण तथा विकास के लिए मध्य प्रदेश प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य से ‘मध्य प्रदेश राज्य प्रवासी श्रमिक आयोग’ का गठन किया गया है.’

उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में ही उनकी आजीविका इतनी सुगम बनायेंगे कि उन्हें आजीविका के लिए दोबारा अन्य राज्यों में जाने की जरूरत ही न पड़े. मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुख्यमंत्री चौहान की घोषणा अनुसार शुक्रवार को श्रम विभाग द्वारा ‘मध्य प्रदेश राज्य श्रमिक आयोग’ के गठन के आदेश जारी कर दिये गये हैं.

Also Read: महिलाओं की तस्करी करता था इंदौर के डांस बार का मालिक, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आयोग का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. आयोग का अध्यक्ष राज्य शासन द्वारा नामांकित व्यक्ति होगा. अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन ने आयोग के कर्त्तव्य एवं उद्देश्य निर्धारित किये हैं. आयोग को राज्य के प्रवासी श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक सिफारिशें प्रस्तुत करनी होंगी.

उन्होंने कहा कि आयोग सदस्यों से अथवा अन्य व्यक्तियों, संगठनों, विभागों, मंडलों आदि से आवश्यक परामर्श करते हुए राज्य शासन को अपने सुझाव, अनुशंसाएं एवं सिफारिशें प्रस्तुत करेगा. इसमें प्रवासी श्रमिकों के कल्याण, रोजगार के अवसरों के सृजन तथा प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार के कौशल विकास और हित संरक्षण के लिए प्रचलित कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन शामिल है.

अधिकारी ने बताया कि इसी के साथ आयोग प्रवासी श्रमिकों एवं उनके परिवार को राज्य की प्रचलित सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं में लाभ प्रदान करने की तथा प्रवासी श्रमिकों के हित में कोई अन्य अनुशंसा कर सकेगा. आयोग में राज्य शासन द्वारा नामांकित दो सदस्य होंगे.

Also Read: कोरोना संकट के बीच इंदौर में गूंज उठी शहनाई, शादी में मेहमानों के साथ बैंड, घोड़ीवाले और हज्जाम को भी हरी झंडी
आयोग का कार्य क्षेत्र और पात्र प्रवासी

अधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि आयोग का कार्य क्षेत्र संपूर्ण मध्य प्रदेश राज्य होगा. इसके अंतर्गत ऐसे प्रवासी श्रमिक, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, जो अन्य राज्य में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे और एक मार्च, 2020 या उसके बाद मध्य प्रदेश लौटे हैं, आयेंगे. ऐसे श्रमिकों को राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं में हितलाभ दिया जायेगा.

Posted By : Mithilesh Jha

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version