मध्य प्रदेश में लॉकडाउन में भी घर बैठे पढ़ रहे हैं बच्चे, पढ़ाई नहीं हो रही प्रभावित

भानपुरा : वैश्विक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है. हर तरफ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. इसी के तहत पूरे देश में लॉकडाउन है. स्कूल-कॉलेज, मॉल, बाजार सब बंद हैं. लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. इसके लिए ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत अब व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, रेडियो प्रसारण, डीजीएलइपी एवं दूरदर्शन के माध्यम से घर बैठे बच्चे पढ़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2020 7:47 AM
an image

भानपुरा : वैश्विक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में कोहराम मचा है. हर तरफ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद जारी है. इसी के तहत पूरे देश में लॉकडाउन है. स्कूल-कॉलेज, मॉल, बाजार सब बंद हैं. लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो. इसके लिए ऑनलाइन क्लास चल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की नई नीति के तहत अब व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर, रेडियो प्रसारण, डीजीएलइपी एवं दूरदर्शन के माध्यम से घर बैठे बच्चे पढ़ रहे हैं.

शिक्षक व विद्यार्थियों के बीच बना रहे संपर्क

मध्य प्रदेश में इस अभियान के तहत लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने भैसोदा स्थित शासकीय कन्या हाइस्कूल की प्राचार्या निर्मला व्यास से मोबाइल पर बातचीत कर स्कूल में पढ़ाई की पूरी जानकारी ली. उन्होंने प्राचार्या निर्मला व्यास को कहा कि शिक्षकों का लेसन प्लान बनाया जाए, ताकि विषय के अनुसार प्रश्न बनाकर उसे ग्रुप में भेजा जा सके, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिल सके. इस दौरान बच्चों को प्रश्नों का उत्तर लिखने के लिए प्रेरित किया जाए और उसका समाधान बताया जाये. सभी शिक्षकों को ये दायित्व सौंपा जाये, ताकि शिक्षक और विद्यार्थियों का लगातार संपर्क बना रहे और अच्छी शिक्षा व्यवस्था कायम रह सके.

लॉकडाउन में भी जारी है घर बैठे पढ़ाई

प्राचार्या निर्मला व्यास ने कहा कि लॉकडाउन में भी बच्चों की पढ़ाई जारी रहे. इसके लिए हम सभी को सक्रिय रूप से भूमिका निभानी है. दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आयेगी. इसका पूरा प्रयास किया जायेगा. घर बैठे बच्चे पिछले 13 अप्रैल से ही पढ़ाई कर रहे हैं. अगले आदेश तक स्कूल में यही व्यवस्था बनी रहेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version