भोपाल : कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में स्कूल-कॉलेज बंद होने के कारण पठन-पाठन समेत कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. लोगों से घरों में सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है. लॉकडाउन में 10वां-12वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखने को लेकर मध्यप्रदेश में नयी पहल की गयी है. इसके तहत 11 मई से दूरदर्शन की मदद से बच्चे घर पर रहकर पढ़ाई कर सकेंगे.
Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में एक दिन में मिले 32 नये कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर 611 हुई
क्लास रूम से घर पर पढ़ेंगे बच्चे
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घर पर 10वीं और 12वीं के छात्रों की नियमित पढ़ाई को लेकर एक कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम क्लास रूम शुरू किया जा रहा है. ये कार्यक्रम हफ्ते में 5 दिन चलेगा यानी सोमवार से शुक्रवार तक क्लास रूम से बच्चे लाभान्वित हो सकेंगे. दिन में इसका दो बार प्रसारण होगा, ताकि राज्य के बच्चे आसानी से घर पर सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सकें.
Also Read: झारखंड का हाल: इ-पास बनने के बाद न एसएमएस और न ही इ-मेल से मिल रही सूचना, आवेदक हो रहे परेशान
दूरदर्शन पर शिक्षा का पाठ
मध्य प्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय ने अच्छी पहल की है. खासकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी. घर पर रहकर वे नियमित पढ़ाई कर सकेंगे. दूरदर्शन की मदद से 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिये इसे तैयार किया गया है. 1 घंटे में रोचक वीडियो के जरिए इन्हें पढ़ाया जायेगा. 10वीं कक्षा के लिए रोजाना दोपहर 12 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से 4 बजे तक 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा.
Also Read: Coronavirus in Jharkhand Updates: धनबाद से मिले दो नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों की संख्या 156 हुई