मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई )मनोज यादव को दो चलती कारों की छत पर खड़ा होकर सिंघम स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिकायत मिलने पर दमोह के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने जांच के बाद यादव पर 5,000 रुपये का अर्थदंड लगा दिया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गलतियां दोबारा न करें, क्योंकि यह उनके पद की गरिमा के विपरीत है. लोगो का कहना है कि इस प्रकार का स्टंट कर वीडियो बनाना गलत संदेश दे रहा है. क्योंकि जहां एक ओर देश कोरोना काल से ग्रस्त है वहीं एसआई साहब सिंघम स्टाइल में वीडियो बनाने में व्यस्त हैं.
संबंधित खबर
और खबरें