पक्षियों और बिल्लियों में यह वायरस पाया गया है, जिससे 18 से ज्यादा बिल्लियों की मौत हो चुकी है और 750 से ज्यादा मुर्गियों को मारकर दफन कर दिया गया है. इसके मद्देनजर, छिंदवाड़ा जिले के एक प्रभावित बाजार को 21 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया बयान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा है कि अभी तक मनुष्यों में एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण होने का कोई लक्षण सामने नहीं आया है. मंत्रालय ने यह भी बताया कि प्रभावित और पालतू जानवरों के मालिकों, पशु चिकित्सकों और घरेलू जानवरों के संपर्क में आने वाले 65 लोगों के सेंपल लिए गए थे. जांच के बाद सभी मानव नमूने निगेटिव पाए गए हैं, जिससे राहत की बात है कि फिलहाल मनुष्यों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है.
इस वायरस का अत्यधिक रूप से फैलने की संभावना के कारण, स्थानीय प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. पशु स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, जिले में विभिन्न क्षेत्रों में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. Delhi New Rules: 31 मार्च के बाद 15 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला