Rourkela News : बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा ने मंगलवार को कोइड़ा खदान सेक्टर में 10 हजार आदिवासी मजदूरों के बेरोजगार होने की आशंका पर बणई अनुमंडल एवं कोइड़ा माइनिंग मंडल में सभी रेलवे साइडिंग एवं ट्रांसपोर्ट को बंद करने तथा आर्थिक नाकेबंदी शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत विमलगढ़ स्टेशन में रेल रोको आंदोलन के साथ की गयी. आंदोलन के तहत कोइड़ा अंचल में रेल से लौह अयस्क परिवहन का काम भी ठप हाे गया है. इस आंदाेलन में बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा, माकपा जिला महासचिव प्रमोद सामल, सीटू राज्य सचिव प्रभात पंडा, रक्सी पंचायत के सरपंच आनंदमासी होरो, जामुडीही के सरपंच नेल्सन मुंडा, जिला परिषद सदस्य सुशीला मुंडा, पूर्व सदस्य गोपीनाथ महांत, धीरेश बल, लादु महांत समेत बड़ी संख्या में लोडिंग मजदूर शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें