Rourkela News: केंद्र सरकार बड़े पूंजीपतियों और कार्पोरेट्स के हितों की रक्षा के लिए कर रही काम : जीवन साहा

Rourkela News: ओडिशा सड़क परिवहन श्रमिक महासंघ के 13वें राज्य सम्मेलन में श्रम कोड के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 23, 2025 12:06 AM
feature

Rourkela News: सीटू से संबद्ध ओडिशा सड़क परिवहन श्रमिक महासंघ का 13वां राज्य सम्मेलन रविवार को राउरकेला आदर्श पाठागार में आयोजित हुआ. इसकी अध्यक्षता परिवहन महासंघ के राज्य अध्यक्ष व प्रमुख श्रमिक नेता जनार्दन पति और राज्य उपाध्यक्ष विमान माइती को लेकर गठित अध्यक्षीय परिषद ने की. महासंघ के अखिल भारतीय सचिव जीवन साहा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया.

श्रम कोड मजदूरों को गुलामी में धकेलने का प्रयास

श्री साहा ने कहा कि आजादी के बाद देश के मजदूर वर्ग पर विशेष रूप से हमला हुआ है. 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद उसने बड़े पूंजीपतियों और कॉरपोरेट्स के हितों की रक्षा के लिए देश के मजदूरों, किसानों व आम लोगों और उनकी आजीविका पर अपने हमले तेज कर दिये हैं. केंद्र सरकार ने श्रम कानूनों को निरस्त कर और चार श्रम कोड बनाकर मजदूरों को गुलामी में धकेलने का हर संभव प्रयास किया है. इसके खिलाफ देश के सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान उन्होंने किया. सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य महासचिव विष्णु मोहंती ने संगठन को मजबूत करने तथा वेतन, सामाजिक सुरक्षा, दुर्घटना मुआवजा व क्षतिपूर्ति पाने के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान किया. सम्मेलन में फेडरेशन के महासचिव उल्लास स्वांई ने राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट तथा कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद्र पाढ़ी ने व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. महासचिव की रिपोर्ट पर ओडिशा के विभिन्न जिलों से परिवहन मजदूर नेताओं ने चर्चा में भाग लिया तथा रिपोर्ट को पारित किया.

जनार्दन पति अध्यक्ष व विष्णु मोहंती कार्यकारी अध्यक्ष बने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version