Rourkela News: इस्पात स्टेडियम में फुटबॉल की बारीकियां सीख रहे 140 युवा

Rourkela News: आरएसपी के समर कोचिंग कैंप में विविध खेल गतिविधियों को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 24, 2025 12:00 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम, सेक्टर-5 स्थित बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-20 स्थित इंडोर स्टेडियम, बास्केटबॉल मैदान या कबड्डी मैदान, इस्पात नगरी के सभी खेल मैदान इस समय ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप की प्रगति के कारण उत्साह और ऊर्जा के केंद्र में तब्दील हो चुके हैं. आरएसपी के खेल विभाग द्वारा आयोजित इस बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न खेलों में भाग लेने, उनकी प्रतिभा को निखारने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

30-40 उभरती आदिवासी लड़कियां ले रहीं प्रशिक्षण

इस्पात स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में 140 से अधिक युवा उत्साहपूर्वक इस क्षेत्र के लोकप्रिय खेल में भाग ले रहे हैं और हंसी-मजाक की गूंज सुनायी दे रही है.बागवानी विभाग में कार्यरत फुटबॉल कोच प्रदीप कुमार मोहंती कहते हैं, इस साल शिविर को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें करीब 30 से 40 उभरती आदिवासी लड़कियां भाग ले रही हैं. खेल के प्रति उनका उत्साह और स्वाभाविक प्रतिभा सत्रों में नयी ऊर्जा लेकर आया है. शिविर में भाग लेने वाली आरती सुनयानी कहती हैं, इस खेल के प्रति जुनून ने मुझे यहां तक पहुंचाया है और मैं इस खेल को खेलकर अपने सपने को जीना चाहती हूं. डीपीएस के छठी कक्षा के छात्र सौरभ कहते हैं, मैं हर साल इस शिविर का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह मुझे नयी यादें बनाने का अवसर देता है.

बोलानी अयस्क खदान स्थित स्कूलों का डीएवी करेगी संचालन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version