Rourkela News : परिवार के साथ गांव गये वेदव्यास के कारोबारी विजय सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया. घर के अंदर घुसकर अलमारी तोड़कर 15 तोला सोने (करीब 150 ग्राम) के आभूषण और दो लाख रुपये नकद की चोरी कर ली. घटना वेदव्यास टीसीआइ चौक के पास पांडे काॅलोनी रोड की है. कारोबारी विजय सिंह की लिखित शिकायत पर ब्राह्मणीतरंग पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक वेदव्यास, टीसीआइ चौक, पांडे काॅलोनी के पास रहने वाले कारोबारी विजय सिंह परिवार के साथ रहते हैं. उनके घर के सामनेवाले हिस्से में उनकी राशन की एक दुकान है. पिछले सप्ताह वे परिवार के साथ बिहार स्थित अपने गांव गये थे. इसी दौरान चोरों ने उनकी दुकान और घर को निशाना बनाया. चोर विजय सिंह की दुकान का शटर और पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तथा अलमारी तोड़कर दो लाख रुपये नकद, 15 तोला सोने के आभूषण और एक टीवी लेकर फरार हो गये. विजय सिंह परिवार के साथ घर लौटने के बाद जब घर का दरवाजा, दुकान का शटर और अलमारी टूटा पाया तो इसकी शिकायत पुलिस से की. उन्होंने बताया कि घर से सोने के जेवरात व नकदी गायब हैं.
संबंधित खबर
और खबरें