Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 218.44 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इससे जिले के चार प्रखंड में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति से निबटने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
लैयकेरा प्रखंड में सर्वाधिक 270.4 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे में झारसुगुड़ा जिले में औसतन 218.44 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. सबसे अधिक 270.4 मिमी वर्षा लैयकेरा प्रखंड में दर्ज की गयी, जबकि किरमिरा प्रखंड में 255.3 मिमी, कोलाबीरा प्रखंड में 233 मिमी, झारसुगुड़ा प्रखंड में 213.3 मिमी तथा लखनपुर प्रखंड में 120.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. इतनी भारी मात्रा में बारिश से जिले के अधिकर क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य जारी है. झारसुगुड़ा प्रखंड में 36, लैयकरा में 186 और ब्रजराजनगर नगरपालिका में 500 लोगों को जलजमाव वाले क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इन्हें पका भोजन उपलब्ध कराया गया है. इसी तरह, लैयकरा में प्रभावित लोगों को 93 किलोग्राम चूड़ा और 15 किलोग्राम गुड़ उपलब्ध कराया गया है. विभिन्न प्रखंडों में 262 मिट्टी के घर और तीन पक्के घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी गयी है बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने की जिम्मेदारी
पानी में डूबी हुई हैं सड़कें, कई स्थानों पर आयी दरार
झारसुगुडा प्रखंड में तीन स्थानों पर चार किमी सड़कें पानी में डूबी हुई हैं और कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. कोलाबीरा में तीन सड़कों पर 500 मीटर लंबी दरारें बन गयी हैं और पांच स्थानों पर दो किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. लैयकरा में छह सड़कों पर 500 मीटर लंबी दरारें बन गयी हैं और आठ स्थानों पर आठ किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. किरमिरा में चार सड़कों पर 1.20 किमी में दरारें बन गयी हैं और सात स्थानों पर 8 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. इसी तरह, लखनपुर प्रखंड में छह स्थानों पर 10 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. झारसुगुड़ा प्रखंड में चार पंचायतों के सात गांव, लैयकरा में सात पंचायतों के 15 गांव, किरमिरा में आठ पंचायतों के 20 गांव, लखनपुर में चार पंचायतों के 5 गांव, जबकि झारसुगुड़ा शहरी क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड आनंद दुकान के सामने, गोकुल बेकरी के सामने, हटली के सामने, गायत्री बिहार, वार्ड नंबर-9 में औद्योगिक एस्टेट और मंगला बाजार क्षेत्र, ब्रजराजनगर शहरी क्षेत्र में लमटीबहाल का मुख्य रास्ता, स्टेशन रोड और रेमजा तथा बेलपहाड़ा शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न वार्डों में जलजमाव से बाढ़ जैसी स्थिति हो गयी है.ब्रजराजनगर : भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी
पूर्व विधायक ने तिरपाल का किया वितरण
पूर्व विधायक दीपाली दास ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नवदास फाउंडेशन की ओर से खाद्य सामग्री और तिरपाल वितरित किया. उन्होंने सरकार से नुकसान का आकलन कर प्रभावितों को सहायता प्रदान करने की मांग की है. उनके साथ जिला बीजद अध्यक्ष हरीश गणत्रा, रवि सिंह, पिंटू पाढ़ी, भूपाल बेहरा, मोहम्मद कलीम, मानस साहू सहित कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद